शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Katrina Kaif wants a private wedding, Vicky Kaushal want it a big fat
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 नवंबर 2021 (17:02 IST)

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: शादी कैसी हो इसको लेकर आमने-सामने थे कैटरीना और विक्की

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: शादी कैसी हो इसको लेकर आमने-सामने थे कैटरीना और विक्की - Katrina Kaif wants a private wedding, Vicky Kaushal want it a big fat
Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसम्बर में शादी करने जा रहे हैं। 7 से 9 दिसम्बर के बीच वे एक-दूसरे का हाथ थाम कर जीवन साथी हो जाएंगे। तैयारियां जोरो पर है। कैटरीना की मां भी शॉपिंग करती दिखाई दी। 
बहरहाल, इस शादी को बहुत छुपा-छुपा कर किया जा रहा है। मीडिया को दूर रखा जा रहा है। कैटरीना और विक्की की तो छोड़िए, कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। सबको चुप रहने के लिए कहा गया है। 
 
यह शादी कैसी हो, इसको लेकर कैटरीना और विक्की आमने-सामने थे। विक्की के माता-पिता चाहते थे कि शादी धूमधाम से हो। धूम-धड़ाका हो। उन सभी को बुलाया जाए जिन्हें वो जानते हों। 
 
दूसरी ओर कैटरीना की इच्छा थी कि शादी में सिर्फ नजदीकी लोग और रिश्तेदार हो। वैसे कैटरीना का परिवार ही काफी बड़ा है। कैटरीना चीजों को सामान्य रख कर विवाह करना चाहती हैं। 
 
जीत किसकी हुई ये बताने की जरूरत नहीं है। शादी के पहले ही विक्की ने होने वाली पत्नी के आगे हथियार डाल दिए हैं। 
 
45 होटल्स बुक 
ताजा खबर यह है कि राजस्थान के रणथम्भौर में 45 होटल बुक कर लिए गए हैं। होटल वाले किसी अन्य की बुकिंग नहीं ले रहे हैं। इसके आधार पर कहा जा रहा है कि यही पर कैटरीना और विक्की एक-दूसरे से शादी करेंगे। उन्होंने अपने नजदीकियों से भी कह दिया है कि 7 से 9 दिसम्बर का समय खाली रखना है। 
ये भी पढ़ें
डिम्पल कपाड़िया जब सनी देओल और धर्मेन्द्र के साथ एक साथ कर रही थीं रोमांस