अजय देवगन की फिल्म 'मे डे' का नाम बदल कर हुआ रनवे 34, नए पोस्टर्स रिलीज
अजय देवगन 'मे डे' नामक एक फिल्म बना रहे हैं जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह जैसे कलाकार हैं। अब इस फिल्म का नाम बदल दिया गया है। यह फिल्म अब 'रनवे 34' के नाम से जानी जाएगी।
नाम क्यों बदला? इसकी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि मे डे लोगों को अपील नहीं कर रहा था। नया नाम बेहतर लग रहा है।
अजय देवगन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की नई रिलीज डेट भी आ गई है। यह मूवी 29 अप्रैल 2022 को ईद पर रिलीज होगी।