• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Salman Khan, Tiger Zinda Hai, Ice Portrait, Dil Diyan Gallan
Written By

टाइगर का ज़ोया को शानदार तोहफा

कैटरीना कैफ
'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। टीम ने ग्रीस में 'स्वैग से स्वागत' कर पार्टी भी कर ली। अब बस इंतज़ार है 22 दिसंबर को फिल्म रिलीज़ का। फिल्म से सलमान खान और कैटरीना कैफ 5 साल बाद साथ नज़र आ रहे हैं। फिल्म में और सेट पर दोनों की कैमिस्ट्री भी शानदार है। ऐसे में एक तस्वीर सामने आई है जिसमें सलमान ने अपने खास टैलेंट से कैटरीना को तोहफा देकर खुश किया। 
 
टाइगर ज़िंदा है के पेज ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें कैटरीना का बर्फ पर एक शानदार कलरफुल पोट्रेट बना  हुआ है। इसे और किसी ने नहीं सलमान ने ही बनाया है। इस पिक्चर में कैटरीना के बड़े से पोट्रेट के पास सलमान और कैटरीना खड़े हुए हैं। यह बर्फ पर बना पोट्रेट हम फिल्म के अगले गाने 'दिल दियां गल्ला' में देख सकेंगे, जो कि आज एक दिसंबर को रिलीज़ होने वाला है।  
 
कैटरीना और सलमान के फिल्म से कई लुक सामने आए हैं और दर्शकों को फिल्म देखने का बेसब्री से इंतज़ार है। अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस क्रिसमस के त्योहार के लिए सबका तोहफा होगी।
ये भी पढ़ें
हिना ने साक्षी तंवर के लिए की ऐसी बात कि भड़की गौहर खान