सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif refuses to promote jagga jasoos with ranbir kapoor
Written By

जग्गा जासूस को कैटरीना कैफ का झटका!

जग्गा जासूस को कैटरीना कैफ का झटका! - katrina kaif refuses to promote jagga jasoos with ranbir kapoor
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ को अपने रास्ते अलग किए हुए करीब एक साल हो गया है। अगर ऑफ कैमरा दोनों एक दूसरे से अलग रहते हैं तो ऑन कैमरा पर भी दोनों ने एक चुप्पी साध रखी है। ऐसे में एक दूसरे के साथ किसी एक फिल्म के लिए शूटिंग करना, दोनों के लिए काफी दिक्कतभरा रहा। 


 
बावजूद इसके, पूर्व प्रेमी, सही प्रोफेशनल्स की तरह अनुराग बासु की इस फिल्म के लिए शूटिंग करते रहे। ऐसा लगता है कि अब कैटरीना, रणबीर के साथ किसी तरह का मेलजोल नहीं रखना चाहतीं। खबरों की मानें तो, उन्होंने रणबीर के साथ फिल्म प्रमोट करने से भी कर दिया है पूरी तरह इंकार। 
 
एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर को कैटरीना के साथ फिल्म प्रमोट करने में कोई परेशानी नहीं है। खबर है कि कुछ महीनों पहले फिल्ममेकर्स ने रणबीर और कैटरीना को ताकीद की थी कि अपने इश्यू अलग रखें और फिल्म के प्रमोशन के लिए साथ आएं। बावजूद इसके लग रहा है कि रणबीर और कैटरीना को जग्गा जासूस के प्रमोशन के लिए साथ लाना बहुत ही मुश्किल काम है। फिल्म इसी साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
हममें से कोई भी सलमान खान की फिल्म से मुकाबला नहीं कर सकता