बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Prabhas, Anushka Shetty, Baahubali
Written By

कैटरीना कैफ नहीं... इसको मिलेगा 'बाहुबली' प्रभाष की हीरोइन बनने का मौका

कैटरीना कैफ
बाहुबली के बाद प्रभाष इतने बड़े हीरो बन गए हैं कि हर हीरोइन उनके साथ फिल्म करना चाहती है। 'साहो' नामक फिल्म अब प्रभाष करने जा रहे हैं और उसमें हीरोइन बनने के लिए कई हीरोइनों में होड़ है। कैटरीना कैफ आखिरी मुकाबले तक पहुंच गईं, लेकिन बाजी उनके हाथ से निकल गई है। खबर है कि कैटरीना की बजाय अनुष्का शेट्टी को ही 'साहो' में प्रभाष की हीरोइन बनने का मौका मिला है। 
 
150 करोड़ की फिल्म 
150 करोड़ रुपये की बजट वाली फिल्म को लेकर निर्माता ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। अनुष्का शेट्टी और प्रभाष की जोड़ी बेहद पॉपुलर है। कई सफल फिल्म वे दे चुके हैं। दोनों के बीच रोमांस की खबरें भी आती रहती है। इसी का फायदा उठाने की कोशिश की गई है। सूत्रों के अनुसार कैटरीना कैफ के हाथ से टॉलीवुड हंक के साथ रोमांस करने का मौका निकल गया है और अनुष्का फिल्म में 'इन' हो गई हैं। 
हाई वोल्टेज एक्शन 
साहो एक्शन फिल्म है और इसके हाई वोल्टेज एक्शन सीक्वेंसेस फिल्म यूएसपी होंगे। एक्शन सीक्वेंसेस पर काफी पैसा खर्च किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं। साहो की शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली है। इसे तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाया जाएगा क्योंकि प्रभाष की लोकप्रियता अब पूरे भारत में हैं। नील नितिन मुकेश फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे। 
ये भी पढ़ें
रमजान में स्विमसूट पहनने से गुस्से का शिकार हुईं आमिर खान की 'बेटी'