रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif opens up on working with akshay kumar after 9 year
Written By

अक्षय कुमार के साथ 9 साल बाद फिर काम कर उत्साहित हैं कैटरीना कैफ

अक्षय कुमार के साथ 9 साल बाद फिर काम कर उत्साहित हैं कैटरीना कैफ - katrina kaif opens up on working with akshay kumar after 9 year
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ 9 साल बाद एक साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक है। कैटरीना और अक्षय ने सिंह इज़ किंग, नमस्ते लंदन और वेलकम जैसी कई कामयाब फिल्मों में काम किया है। यह जोड़ी एक बार फिर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में साथ नजर आएगी।
 
कैटरीना कैफ ने हाल ही में बताया उनके लिए लंबे समय बाद अक्षय के साथ काम करना शुरूआत में हिचक थी। कैटरीना ने कहा, मैं बेहद उत्साहित हूं। हम सूर्यवंशी के कुछ दिनों की शूटिंग निपटा भी चुके हूं। मैं असल में सोच रही थी कि ये अनुभव कैसा होने जा रहा है। 
 
कैटरीना ने कहा कि मुझे लगा कि शायद अक्षय के साथ सांमजस्य बनाने में दिक्कत होगी, कंफर्टेबल होना शायद आसान नहीं होगा क्योंकि हम 9 सालों बाद काम करने जा रहे थे और 9 साल काफी लंबा समय होता है लेकिन जैसे ही मुझे सेट पर एक्शन की आवाज़ सुनाई दी मैं कंफर्टेबल हो गई थी।

उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि सब ठीक है। हम दोनों के बीच अब भी वही केमिस्ट्री है जो पहले हुआ करती थी और अक्षय एक बेहतरीन कोस्टार हैं। मुझे उनके साथ सेट पर काफी मजा आता है।
 
फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म को 2020 में ईद के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें
क्या करण जौहर कर रहे हैं इस डिजाइनर को डेट?