• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan film bhool bhulaiyaa 2 opening collection
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मई 2022 (11:28 IST)

कार्तिक आर्यन ने वह किया जो कई बड़े सितारे नहीं कर सके, 'भूल भुलैया 2' की बड़े पैमाने पर ओपनिंग!

कार्तिक आर्यन ने वह किया जो कई बड़े सितारे नहीं कर सके, 'भूल भुलैया 2' की बड़े पैमाने पर ओपनिंग! | kartik aaryan film bhool bhulaiyaa 2 opening collection
भारत के युवा सुपरस्टार्स में से एक कार्तिक आर्यन बेहद कम उम्र में सफलता का स्वाद चखने वालों में से हैं, जिनकी हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 2' को शानदार शुरुआत मिली है। इस तरह से कार्तिक ने वो कर दिखाया है, जो लीग के कई ए-लिस्टर्स नहीं कर पाए हैं।

 
युवा हार्टथ्रोब के बॉक्स ऑफिस तख्तापलट के बारे में बात करते हुए, एक ट्रेड सोर्स ने फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कहा है, 'कार्तिक आर्यन ने वह किया है जो कई बड़े सितारे नहीं कर सके।'
 
इतना ही नहीं सोर्स ने आगे यह भी कहा कि, 'भूल भुलैया 2' के पहले दिन 'आरआरआर' (हिंदी) की तुलना में आज नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में ज्यादा फुटफॉल हैं! नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स के मल्टीप्लेक्सों में 'आरआरआर' (हिंदी) का नेट कलेक्शन लगभग 8.25 करोड़ था, जबकि 'BB2' का लगभग 7.5 करोड़ हो सकता है और वो भी 25 प्रतिशत कम टिकट रेट्स पर!
 
ऐसे में टीज़र के रिलीज़ होने के बाद से, कार्तिक के फैंस ने उनकी एंट्री पर उत्साहित नजर आए और इस तरह से प्रत्याशा में हर एक संपत्ति के साथ बढ़त देखी गई है, जैसे कि सीटी बजाने वाले ट्रेलर और वायरल टाइटल ट्रैक, जिसने दर्शकों को इसे और आकर्षित किया है।
 
ऐसे में भूल भुलैया 2 के प्रीमियर के साथ, कार्तिक के पास 'कैप्टन इंडिया', 'फ्रेडी', 'शहजादा' और साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म पाइपलाइन में है।
 
ये भी पढ़ें
फैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, आईपीएल फिनाले में लॉन्च होगा आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर