सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan birthday celebration with family share photos
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (12:43 IST)

कार्तिक आर्यन ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, शेयर की तस्वीरें

कार्तिक आर्यन ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, शेयर की तस्वीरें - kartik aaryan birthday celebration with family share photos
बॉलीवुड के एक्टर कार्तिक आर्यन 22 नवंबर को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। कार्तिक को इस मौके पर ढ़ेरों शुभकामनाएं मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी कार्तिक की बर्थडे की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे बैश की तस्वीरों को शेयर किया है। एक्टर ने अपना बर्थडे फैमिली संग मनाया।

तस्वीरों में कार्तिक आर्यन अपने बर्थडे का केक काट रहे है और उनके माता-पिता इसको सेलिब्रेट कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन के बर्थडे सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रही है।
कार्तिक जिस टेबल पर केक काटते नजर आ रहे हैं उसे बैलून, कैंडल्स और कार्तिक की बचपन की तस्वीरों से सजाया गया है। कार्तिक का ये बर्थडे हैप्पीनेस से भरा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने अपना ये बर्थडे काम करते हुए सेलिब्रेट करने का प्लान किया है। वो अपनी अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में बिजी हैं।
वैसे उम्मीद की जा रही थी कि सारा कार्तिक के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होंगी। लेकिन इन दिनों न्यूयॉर्क वेकेशन में बिजी सारा अपने रियूमर्ड बॉयफ्रेंड कार्त‍िक के बर्थडे से गायब रहीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन फिल्म पति पत्नी और वो नजर आने वाले हैं। फिल्म में अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा कार्तिक इन दिनों करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के पंजाब शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है।
ये भी पढ़ें
इस वजह से जैकलीन और विक्की कौशल को सबसे खराब को-स्टार मानती हैं तापसी पन्नू