सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karishma tanna likes to cook made cupcakes amid lockdown
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 मई 2020 (14:29 IST)

लॉकडाउन में करिश्मा तन्ना को कुकिंग से हुआ प्यार, वीडियो शेयर कर कही यह बात

लॉकडाउन में करिश्मा तन्ना को कुकिंग से हुआ प्यार, वीडियो शेयर कर कही यह बात - karishma tanna likes to cook made cupcakes amid lockdown
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एंजॉय करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस लॉकडाउन की वजह से अपने घर में हैं। मगर इस दौरान भी वे खुद को एक्सप्लोर कर रही हैं। एक्ट्रेस कुकिंग में हाथ आजमा रही हैं।

 
हाल ही में करिश्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कपकेक प्रिपेयर करती नजर आ रही हैं। वीडियो में करिश्मा बहुत चाव से केक प्रिपेयर कर रही हैं। वे इसे बनाने में पूरा समय देती नजर आ रही हैं और प्रॉपर प्रॉसेस के साथ बना रही हैं। 
 
करिश्मा तन्ना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- तुम मेरे कपकेक हो। इस लॉकडाउन में मैंने जो चीज खुद में इजाद की वो ये थी कि मुझे कुकिंग और बेकिंग से प्यार हो गया है। ये बेकिंग का एक छोटा सा वीडियो है। मगर फिर भी मैं बाहर जैसे हालात हैं उन्हें इग्नोर नहीं कर सकती। ये मुझे दुखी और मजबूर बना रहा है। ये वीडियो और कुकिंग इस मुश्किल वक्त में मुझे चीयर करने के लिए है।
 
बता दें कि एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने टेलीविजन के सबसे पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक्ट्रेस 'जरा नचके दिखा', 'नच बलिए' और 'झलक दिखला जा' जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, करिश्मा तन्ना को जबरदस्त पहचान बिग बॉस के सीजन 8 से मिलीं थी।
 
ये भी पढ़ें
46 साल में ट्विंकल खन्ना ने पहली बार खाया मां के हाथ का खाना