सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. irrfan khan wife sutapa sikdar emotional post after actor death
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 मई 2020 (14:09 IST)

इरफान खान के निधन के एक महीने बाद पत्नी सुतापा ने शेयर किया भावुक पोस्ट, लिखा- तुमसे दोबारा मिलने तक...

इरफान खान के निधन के एक महीने बाद पत्नी सुतापा ने शेयर किया भावुक पोस्ट, लिखा- तुमसे दोबारा मिलने तक... - irrfan khan wife sutapa sikdar emotional post after actor death
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान को दुनिया से अलविदा कहे एक महीना हो गया है। इरफान ने 29 अप्रैल को आखिरी सांस ली थक्ष। उनका परिवार उन्हें हर रोज याद करता है। इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने एक बार फिर उन्हें याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है।

 
सुतापा सिकदर ने इरफान खान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यहां से बहुत दूर हर सही और गलत के आगे एक खाली मैदान है। मैं वहां मिलूंगी तुम्हें। जब हमारी आत्मा घास पर चैन से लेटेगी और दुनिया बातें करके थक चुकी होगी। ये बस कुछ ही समय की बात है। मिलेंगे बातें करेंगे। तुमसे दोबारा मिलने तक।'
 
सोशल मीडिया पर इरफान के लिए लिखा सुतापा सिकदर का यह भावुक पोस्ट वायरल हो रहा है। बता दें कि साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे थे। 
 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में करिश्मा तन्ना को कुकिंग से हुआ प्यार, वीडियो शेयर कर कही यह बात