मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. badshah song genda phool gets a gujarati version
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 मई 2020 (17:50 IST)

बादशाह के हिट गाने 'गेंदा फूल' का आएगा गुजराती वर्जन

बादशाह के हिट गाने 'गेंदा फूल' का आएगा गुजराती वर्जन - badshah song genda phool gets a gujarati version
रैपर बादशाह के गाने 'गेंदा फूल' ने यूट्यूब पर कई रिकॉर्ड बनाए। इस गाने में बादशाह बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ परफॉर्म करते नजर आए। अब बादशाह अपने इस सुपरहिट गाने का गुजराती संस्करण लेकर आए हैं।

 
'गेंदा फूल' के गुजराती संस्करण को बादशाह के साथ भूमि त्रिवेदी ने गाया है। इस बारें में बादशाह ने कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि गेंदा फूल को इस तरह की दिलकश प्रतिक्रिया मिली, हमें लगातार प्रशंसकों द्वारा इस गाने का गुजराती संस्करण बनाने के लिए कहा जा रहा था। मुझे गुजराती संस्कृति, भोजन और विशेष रूप से भाषा पसंद है, इसलिए हमने यह किया। 
 
वहीं इस बारें में भूमि त्रिवेदी ने कहा कि जब गेंदा फूल गाने को मैने सुना तो मुझे इतना पसंद आया कि मैं इसे सुनती ही रहीं। मैंने कभी सोचा नहीं था कि इसका गुजराती संस्करण में गाऊंगी। मैं बहुत उत्साहित थी। 
 
बता दें कि 'गेंदा फूल' गाने में एक बंगाली टच दिखाई देता है, जो दुर्गा पुजा के आसपास की थीम पर आधारित है। इस गाने को स्नेहा शेट्टी कोहली ने निर्देशित किया है।