रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor receiving gifts before delivery of baby
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (10:38 IST)

जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही हैं करीना कपूर, घर आने शुरू हुए गिफ्ट्स

जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही हैं करीना कपूर, घर आने शुरू हुए गिफ्ट्स - kareena kapoor receiving gifts before delivery of baby
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। करीना पूरे साल अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुब चर्चा में रही थीं। करीना कपूर की डिलिवरी का वक्त जैसे-जैसे पास आ रहा है, फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। उनके घर के आसपास फोटोग्राफर्स इकट्ठे हैं। करीना के पास गिफ्ट्स पहुंच रहे हैं।

 
खबरें आ रही हैं कि करीना कपूर हॉस्पिटल में भर्ती हो चुकी हैं। ऐसे में अभी से ही उनके चाहनेवाले उनके औऱ बेबी के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं बेबो के घर पर लगातार तोहफे आ रहे हैं जिसकी तस्वीरें औऱ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
 

करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घर आए गिफ्ट्स की फोटोज शेयर की हैं जो उनके फ्रेंड्स ने बेबी के लिए भेजे हैं। अब करीना को बेबी बॉय होता या बेबी गर्ल ये तो आने वाले समय में पता ही चल जाएगा लेकिन तैमूर को बड़े भाई बनेंगे ये तय है।
 
खबरों के मुताबिक बच्चे की डिलिवरी 15 फरवरी के आसपास होनी थी। अब उनकी फैमिली नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए तैयार है। करीना दूसरे बच्चे के जन्म से पहले अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। यह घर उनके पिछले घर से बड़ा है और दोनों बच्चों के स्पेस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
आर्थिक तंगी से जूझ रहे गीतकार संतोष आनंद, जवान बेटे ने कर लिया था सुसाइड