• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor khan says saif ali khan's children don't need another mother
Written By

जब करीना ने कहा, सैफ के बच्चों को नहीं है दूसरी मां की जरूरत

kareena kapoor khan
बात तब की है जब सैफ अली खान और करीना कपूर एकदूसरे को डेट कर रहे थे। 2010 के इस साल में दोनों का प्यार जोरो पर था। सैफ और करीना इसी साल पहुंच गए 'कॉफी विथ करन' के कंट्रोवर्सियल काउच पर। जहां गर्म कॉफी के साथ मन की बातें भी बाहर आ गईं। 

 
जहां इस शो के दौरान करीना संभलकर जवाब दे रही थीं, सैफ जिम्मेदार बने रहे और होशियारी भरे जवाब देते रहे, परंतु शो की सबसे खास बात रही दोनों का बेबाकी के साथ सैफ की अमृता सिंह के साथ शादी पर चर्चा। इसके अलावा सैफ के अमृता के साथ बच्चों सारा और अब्राहम के करीना के साथ रिश्ते। 
 
करण जौहर ने अपने अंदाज में बेबो से पूछा, ऐसे आदमी को डेट करना कैसा लगता है जिसकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे हैं? करीना ने तुरंत जवाब दिया, "हमने इस बारे में कई बार बात की है। मैं उन्हें अपनी जिम्मेदारी के तौर पर नहीं देखती क्योंकि उनके पास बहुत ही अच्छी मम्मी मौजूद है। उन्हें एक और मां की जरूरत नहीं है!" 
ये भी पढ़ें
अनुष्का शर्मा ने कहा रणबीर कपूर को 'ऑल इंडिया रेडियो'