रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor give advice to alia bhatt do not sell your talent in cheap
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (17:38 IST)

करीना कपूर ने दी आलिया भट्ट को बेशकीमती सलाह, कहा- अपना टैलेंट सस्ते में मत बेचो

करीना कपूर ने दी आलिया भट्ट को बेशकीती सलाह, कहा- अपना टैलेंट सस्ते में मत बेचो | kareena kapoor give advice to alia bhatt do not sell your talent in cheap
करीना कपूर और आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है। हाल ही में दोनों एक्ट्रेसेस करण जौहर के साथ जियो मामी मूवी मेले में नजर आईं।


इस इवेंट के दौरान आलिया और करीना ने करण जौहर के साथ ढेर सारी बाते कीं। हालांकि, इस बातचीत के दौरान करीना कपूर ने आलिया भट्ट को एक सलाह भी दे डाली।

बातचीत के दौरान करीना कपूर कहती हैं कि आलिया अपने जनरेशन के सभी कलाकारों में सबसे ज्यादा बेहतर हैं।

जिसके बाद करीना कपूर, आलिया भट्ट को सलाह देते हुए कहती हैं, 'तुम कभी चूहों की दौड़ में शामिल मत होना। तुम्हें अपनी टैलेंट के साथ न्याय करना चाहिए और तुम अपने इस टैलेंट को कभी सस्ते में मत बेचना।'

बता दें कि आलिया, करीना को अपना आदर्श मानती है। आलिया को करीना का काम करने का स्टाइल, फैशन सेंस सब कुछ बहुत पसंद आता है।

वहीं करीना भी आलिया को काफी प्रतिभाशाली मानती है। अब देखना होगा कि आलिया भट्ट, करीना कपूर की इस सलाह को कितना फॉलो करती हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें करीना कपूर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली है। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, आलिया भट्ट जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
भंसाली के लिए माफिया क्वीन बनेंगी आलिया भट्ट, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में निभाएंगी लीड रोल