रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor designing her dream home before arrival second baby photo viral
Written By
Last Modified: रविवार, 3 जनवरी 2021 (11:41 IST)

दूसरे बच्चे के जन्म‍ से पहले 'सपनों का घर' तैयार करवा रहीं करीना कपूर, शेयर की तस्वीर

Kareena Kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। करीना इन दिनों प्रेग्नेंसी टाइम में अपने सपनों का घर डिजाइन करने में खूब बिजी हैं। मां बनने से पहले करीना कपूर एक नया स्पेस तैयार करा रही हैं जहां वो अपने नन्हे मेहमान के लिए नर्सरी सजा रही हैं।

 
करीना कपूर ने अपने इस नए घर की एक झलक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमारे पसंदीदा डिजाइनर के साथ...। ड्रीम होम।' इस तस्वीर में बेबो को इंटीरियर डिजाइनर के साथ देखा जा सकता है।
 
करीना उनको होम डेकोरेशन से जुड़े कुछ निर्देश देते हुए दिख रही हैं कि वह कैसे अपने घर को चाहती हैं। तस्वीर से समझ आ रहा है कि बेबो इस स्पेस को डिजाइन करने में गहरी दिलचस्पी ले रही हैं। 
 
बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने दूसरे बच्चे के नाम को लेकर हाल ही में बात की थी। नेहा धूपिया के शो पर, उन्होंने कहा था कि तैमूर के नाम के पूरे विवाद के बारे में मैंने और सैफ ने कभी सोचा भी नहीं था। हम इसे अंतिम क्षण में छोड़ना चाहते हैं और फिर एक सरप्राइज देना चाहते हैं।
 
ये भी पढ़ें
सारा अली खान ने मास्क उतारने से किया मना, बोलीं- माफ करो दोस्तों, वीडियो वायरल