• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yash kgf chapter 2 shooting to be completed by mid january
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 जनवरी 2021 (17:58 IST)

यश के फैंस के लिए खुशखबरी, केजीएफ चैप्टर 2 की शूटिंग लगभग खत्म

Yash
साउथ सुपरस्टार यश के फैंस के लिए खुशखबरी है। फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की शूटिंग समाप्त होने वाली है, जिसमें से केवल एक सीन को शूट किया जाना बाकी है। जनवरी के दूसरे सप्ताह तक फिल्म का आखिरी शेड्यूल पुरा होने की उम्मीद है। महामारी ने फिल्म की शूटिंग रोक दी थी लेकिन अक्टूबर में फिर से शुरू होने के बाद टीम और यश ने इसे पुरा कर लिया हैं।

 
यश के करीबी सुत्र ने साझा किया, वह अभी काफी समय से क्लाइमैक्स की शूटिंग कर रहे है, नए साल के लिए आखिरी शेड्यूल की योजना बनाई गई थी। यश काम और परिवार के बीच जुझ रहे थे और जैसे ही लॉकडाउन खत्म हुआ वह और टीम ने शूटिंग के आखिरी शेड्यूल को पूरा करने के लिए बिना रुके काम किया है।
 
सुत्र ने आगे बताया, यह सुनिश्चित किया गया था कि हर किसी ने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया था और उन सभी ने कड़ी मेहनत कर, खासकर इस कठिन समय में खास कर इसे पुरा करने में अधिक समय लग सकता था।
 
केजीएफ चैप्टर 2 उस रास्ते पर शुरू होता है जहां भाग 1 ने छोडा था। अध्याय 2 में, यश ने संजय दत्त और रवीना टंडन के साथ महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। परियोजना के अनुसार भाग 2 को प्रदर्शित किया जा सके इसलिए कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने पिछले कुछ महीनों से लगातार काम किया है। फिल्म रिलीज होने का इंतजार अब कम होता जा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
एके वर्सेज एके : फिल्म समीक्षा