शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar introduces lakshya dostana 2 debutante as the fourth talent of dca
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (14:15 IST)

करण जौहर ने 'दोस्ताना 2' एक्टर लक्ष्य को किया इंट्रोड्यूस, बोले- यह लड़का एक परफेक्ट एडिशन

करण जौहर ने 'दोस्ताना 2' एक्टर लक्ष्य को किया इंट्रोड्यूस, बोले- यह लड़का एक परफेक्ट एडिशन - karan johar introduces lakshya dostana 2 debutante as the fourth talent of dca
करण जौहर इन दिनों अपनी टैलेंट कंपनी 'धर्मा कॉर्नरस्टोर एजेंसी' के तहत नए चेहरों को लॉन्च कर रहे हैं। तृप्ति डिमरी, गुरफतेह पीरजादा और धैर्य कारवा के बाद अब करण जौहर ने लक्ष्य को दर्शकों के सामने इंट्रोड्यूस करवाया है। लक्ष्य धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म दोस्ताना 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।

 
करण जौहर ने लक्ष्य का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा, DCA टैलेंट में यह लड़का एक परफेक्ट एडिशन है। यह अपने चार्म से आपका दिल जीत लेगा और हम ये देखने के लिए उत्सुक हैं। सालों तक टेलीविजन की दुनिया में खास जगह बनाने के बाद, अब बड़ी स्क्रीन पर लक्ष्य का इंतजार है। दोस्ताना 2 से अपने टैलेंट और चार्म के दम पर यह आपका दिल जीतने के लिए तैयार है।
 
वहीं, लक्ष्य ने इस पर खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि यह सच है.. DCA परिवार का सदस्य बनकर बहुत आभारी हूं। दोस्ताना 2 के साथ मैं अपना सफर शुरु करने के लिए तैयार हूं। उम्मीद है कि आप सभी का प्यार इसी तरह मिलता रहे.. जल्द मिलेंगे।
 
लक्ष्य एक पॉपुलर टीवी एक्टर और मॉडल रह चुके हैं। वह वॉरियर हाई, अधूरी कहानी हमारी, प्यार तूने क्या किया और परदेस में है मेरा दिल जैसे कई शोज में नजर आ चुके हैं। लक्ष्य सीरियल पोरस से पॉपुलर हुए थे। वह रोडिज X2 के कंटेस्टेंट भी रहे हैं।
 
दोस्ताना 2 के साथ लक्ष्य बॉलीवुड में अपनी एंट्री लेने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर दिखेंगे। दोस्ताना 2 का निर्देशन कोलिन डी’कुन्हा कर रहे हैं। जबकि प्रोड्यूसर करण जौहर है। खबरों के अनुसार, लक्ष्य ने धर्मा के साथ चार फिल्मों का कांट्रैक्ट साइन किया है, जिसमें फिल्में और डिजिटल प्रोजेक्ट्स दोनों शामिल है। 
 
ये भी पढ़ें
हिमाचल के शिमला और मनाली हिल स्टेशन पर रोमांस के साथ रोमांच