करण जौहर ने शेयर की अपने बच्चों की पहली फोटो  
					
					
                                       
                  
				  				
								 
				  
                  				  फिल्मकार करण जौहर फरवरी में दो जुड़वा बच्चों के पिता बने, वैसे यह खबर करण ने मार्च में अनाउंस की। जब से करण के जुड़वा बच्चों की खबर आई है तब से मीडिया वाले बच्चों की एक तस्वीर को तरस रहे हैं। लोग भी बच्चों की फोटो देखना चाहते हैं। आखिर लम्बे इंतज़ार के बाद करण ने अपने बच्चों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर ही दी। जिसमें वो अपने दोनों बच्चों का हाथ पकड़े हुए हैं। बच्चों के भी हाथ ही दिखाई दे रहे हैं। अपने बच्चों के लिए पिता का असीमित प्यार दिखाती ये तस्वीर इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई।
				  																	
									  
	 
	सरोगेसी की मदद से हुए अपने बच्चों को करण बहुत प्यार करते हैं। इसके लिए वे हमेशा भगवान और साथ ही उस सरोगेट का शुक्रिया करते है जिनकी वजह से उन्हें इन दो प्यारे जुड़वा बच्चों के पिता बनने का मौका मिला। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैं मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से अपने बच्चों को प्यार, केयर और ध्यान देने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा ये मेरी ज़िन्दगी के सबसे अद्भुत जुड़ाव हैं और इसके लिए मैं हमेशा उस सरोगेट का शुक्रगुज़ार हूं जिसने इन खूबसूरत बच्चों को इस दुनिया और मेरे पास लाया। वो हमेशा मेरी प्रार्थनाओं में होंगी।
				  				  
	 
	हाल ही में करण जौहर न्यूयॉर्क में आईफा अवॉर्ड्स होस्ट करने गए थे और उसके बाद अपने खास दोस्तों के साथ वक़्त बिता रहे हैं। इसी बीच उन्होंने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और लिखा कि मैं अपने बच्चों को बहुत मिस कर रहा हूं। रूही और यश। 
				  						
						
																							
									  
	 
	करण ने अपने दोनों बच्चों के नाम अपने माता-पिता के नाम से मिलाकर रखे है। यश नाम उनके पिता प्रसिद्ध यश जौहर के नाम पर ही और रूही नाम उनकी मां हीरू के नाम पर रखा गया है। करण बताते है कि मेरे बच्चे मेरी दुनिया है। वे बहुत सोते रहते हैं और मैं उन्हें बहुत देखता रहता हूं।  
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	वैसे अभी भी लोगों को बच्चों के चेहरे देखने को नहीं मिले हैं। उम्मीद है कि करण जल्द ही हमें उनसे मिलाएंगे।