मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar announces new film with vicky kaushal tripti dimri ammy virk
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (12:08 IST)

करण जौहर ने की नई फिल्म की घोषणा, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

karan johar
बॉलीवुड के फिल्ममेकर और निर्देशक करण जौहर एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इस फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। हालांकि अब इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

 
करण जौहर की इस फिल्म में विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी नजर आने वाली है। फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी करेगे। यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
करण जौहर ने अपनी पोस्ट में लिखा, हम आपके लिए टैलेंट के तीन पावरहाउस लेकर आ रहे हैं विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क। इन्हें आनंद तिवारी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है, लेकिन यह 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।
 
बता दें कि करण जौहर और विक्की कौशल की साथ में यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 'गोविंदा नाम मेरा' में साथ काम कर चुके हैं। वहीं आनंद तिवारी डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि एक्टर भी हैं। बीते साल उन्होंने माधुरी दीक्षित स्टारर वेब सीरीज 'मजा मा' डायरेक्ट की थी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मुश्किलों में फंसीं सपना चौधरी, भाभी ने लगाया दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप