दूल्हा बन फिर हंसाने को तैयार कपिल शर्मा, ईद पर किया किस किस को प्यार करूं 2 का ऐलान
अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर कपिल शर्मा बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का भी जलवा दिखा चुका हैं। साल 2015 में रिलीज हुई कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब वह इस फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं।
ईद के मौके पर कपिल शर्मा ने 'किस किस को प्यार करूं 2' की पहली झलक भी फैंस के साथ शेयर की है। पोस्टर में कपिल शर्मा दुल्हा बने नजर आ रहे हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की शेरवानी और सेहरा पहना हुआ है। उनके साथ ब्लू कलर का आउटफिट पहने एक लड़की खड़ी दिख रही है, जिसका चेहरा नही दिखाया गया है।
पोस्टर में कपिल अपना सेहरा उठाकर हैरान भरी नजरों से देख रहे हैं। वहीं लड़की सलाम करती दिख रही हं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, 'ईद मुबारक #KKPK2।'
कपिल शर्मा की इस फिल्म के लिए वीनस और अब्बास-मस्तान साथ आए हैं। फिल्म कपिल के साथ मंजोत सिंह भी हैं। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं। वहीं रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास मस्तान ने इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।