गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma announced the great indian kapil show season 2
Last Modified: शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (12:56 IST)

कपिल शर्मा ने किया द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे सीजन का ऐलान, जानिए क्या होगी शो की थीम

कपिल शर्मा ने किया द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे सीजन का ऐलान, जानिए क्या होगी शो की थीम - kapil sharma announced the great indian kapil show season 2
The Great Indian Kapil Show Season 2: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी थी। इस शो का पहला सीजन काफी धमाकेदार रहा था। वहीं अब कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन के साथ वापस लौट रहे हैं। उन्होंने दूसरे सीजन की थीम का भी खुलासा किया है। 
 
कपिल शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन आ रहा है। दूसरे सीजन की थीम की झलक।'
 
तस्वीर में कपिल शर्मा शो की पूरी कास्ट एयरपोर्ट वाली थीम की कॉस्ट्यूम में नजर आ रही है। कपिल ने तस्वीर के साथ नए सीजन की इंस्ट्रूमेंटल थीम का म्यूजिक लगाया है। 
 
दूसरे सीजन के पहले एपिसोड की कास्ट कौन होगी, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन के ऐलान के बाद फैंस का उत्साह बढ़ गया है। 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट को अपने लिए प्रेरणा मानते हैं श्रेयस तलपड़े, बोले- इमरजेंसी में उनसे बहुत कुछ सीखा