गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana Ranaut sparks dating rumours with EaseMyTrip founder Nishant Pitti
Last Modified: बुधवार, 24 जनवरी 2024 (12:00 IST)

बिजनेसमैन निशांत पिट्टी संग कंगना रनौट की तस्वीरें वायरल, डेटिंग की खबरों पर एक्ट्रेस बोलीं- शर्मिदा ना करें

कंगना रनौट का कहना है कि वह किसी और को डेट कर रही हैं और सही समय पर इसका खुलासा करेंगी

Kangana Ranaut sparks dating rumours with EaseMyTrip founder Nishant Pitti - Kangana Ranaut sparks dating rumours with EaseMyTrip founder Nishant Pitti
Kangana Ranaut on dating rumours: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों एक मिस्ट्री मैन के साथ कंगना की तस्वीर वायरल हुई थी।‍ जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कंगना की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो गई है। 
 
हालांकि कंगना ने बाद में खुद इन खबरों पर रिएक्शन देते हुए बताया था कि यह शख्स उनका हेयरस्टाइलिश हैं। लेकिन अब एक बार एक अन्य शख्स के साथ कंगना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यह शख्स EaseMyTrip के को-फाउंडर निशांत पिट्टी हैं। दोनों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान साथ में स्पॉट किया गया। 
 
प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद भी कंगना और निशांत साथ में घूमते नजर आए। इसके बाद यूजर कयास लगाने लगे की शायद कंगना की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो गई है। हालांकि अब इन खबरों की सच्चाई भी कंगना ने बता दी है। 
कंगना रनौट ने इंस्टा स्टोरी पर इस वायरल खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसे खारिज किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने मीडिया से रिक्वेस्ट की कि वे इस तरह की अफवाहें ना फैलाएं। 
 
कंगना ने लिखा, मीडिया से मेरी विनती है कि गलत जानकारी को ना फैलाएं। निशांत पिट्टी जी पहले से शादीशुदा हैं और काफी खुश हैं। जहां तक मेरी बात है तो मैं किसी और को डेट कर रही हूं। प्लीस सही समय का इंतजार करें और हमें इस तरह से शर्मिदा ना करें।
 
कंगना ने कहा, एक यंग महिला का नाम हर दिन किसी नए आदमी के साथ जोड़ना अच्छी बात नहीं है। वो भी सिर्फ इसलिए, क्योंकि उन्होंने साथ में तस्वीर क्लिक करा ली। प्लीज ऐसा मत कीजिए। 
 
कंगना रनौट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। कंगना ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। 
 
ये भी पढ़ें
पत्नी तान्या के बर्थडे पर रोमांटिक हुए बॉबी देओल, शेयर किया खास पोस्ट