शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut reality show lock up trailer out
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (16:19 IST)

कंगना रनौट के शो 'लॉक अप' का ट्रेलर रिलीज, 16 विवादित हस्तियां होगी शामिल

कंगना रनौट के शो 'लॉक अप' का ट्रेलर रिलीज, 16 विवादित हस्तियां होगी शामिल - kangana ranaut reality show lock up trailer out
भारत के सबसे बड़े और सबसे निडर रियलिटी शो 'लॉक अप : बेडएस जेल अत्याचारी खेल' को हाल ही में मुंबई में बड़ी धूमधाम के साथ ग्रैंड अंदाज में लॉन्च करने के बाद, स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर ने अब सबसे ड्रामेटिक और थ्रिलिंग रियलिटी शो का नई दिल्ली में पावर-पैक ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। 

 
बहुप्रतीक्षित ट्रेलर को कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा में ओटीटी डिसरप्टर और कंटेंट क्वीन एकता आर कपूर, फियरलैस होस्ट कंगना रनौट, करण बेदी, सीईओ- एमएक्स मीडिया और जुल्फिकर खान, सीईओ- ऑल्ट बालाजी की उपस्थिति में लॉन्च किया गया है।
 
शो के ट्रेलर में शानदार होस्ट कंगना रनौट को एक शिमरी, ग्लिटरी गोल्डन ड्रेस में, हाथों में एक शाइनी लेकिन भयावह स्टिक पकड़े हुए देखा जा सकता है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह खेल शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस शो में 16 विवादित हस्तियों को महीनों तक लॉक अप में रखा जाएगा और उनकी सुविधाएं छीन ली जाएंगी। 
 
उनकी हाई डिमांड्स को पूरा करना तो दूर, प्रतियोगियों को शो की जेल में ऐसे लोगों के साथ बंद कर दिया जाएगा जिन्हें वे देखना भी पसंद नहीं करते है। एविक्शन से बचने के लिए, सेलिब्रिटी प्रतियोगियों के पास अपने डार्क सीक्रेट्स को पूरी दुनिया के सामने पेश करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है, जो उत्साह के स्तर को एक पायदान ऊपर ले जाएगा। 
 
कंगना रनौट ने चुटकी लेते हुए कहा, शो के शानदार लॉन्च ने सभी की उत्सुकता बढ़ा दी थी और ट्रेलर इस बात का प्रमाण है कि यह कितना बोल्ड, विवादास्पद और रोमांचक होने वाला है। मुझे अपने देश के राजधानी शहर में ट्रेलर रिलीज़ करने में खुशी हो रही है और मैं इस तरह के यूनिक और ब्रिलिएंट कांसेप्ट के साथ ओटीटी स्पेस में प्रवेश करने के लिए समान रूप से रोमांचित और उत्साहित हूं। 
 
उन्होंने कहा, मैं अपनी बॉस-लेडी एकता को हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, और वह हमेशा ऐसी व्यक्ति रही है जिसकी मैं प्रशंसक हूँ और उनका सम्मान करती हूं। मेरे सभी फैंस को कहना चाहूँगी कि अब तक के सबसे निडर शो के लिए तैयार हो जाइए।
 
एकता कपूर ने साझा किया, 'अन्य रियलिटी शो के विपरीत, 'लॉक अप' को बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जा रहा है और इसमें वे सभी एलिमेंट्स हैं जो एक मनोरंजक रियलिटी शो बनाने के लिए काफ़ी हैं। शो का कॉन्सेप्ट शानदार है जिसे कभी नहीं देखी गया है, जिसकी झलक आपको ट्रेलर में देखने मिली होगी और मुझे यकीन है कि यह दर्शकों को आकर्षित करेगा और रियलिटी शो के लिए एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करेगा।
 
ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर इस शो को 24x7 लाइवस्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को सीधे प्रतियोगियों से रूबरू कराएंगे। दर्शकों को अपने चुने हुए प्रतियोगियों को दंडित करने या पुरस्कार देने और उनमें से कुछ के लिए 'खबरी' की भूमिका निभाने का भी मौका मिलेगा। एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित, शो का प्रीमियर 27 फरवरी 2022 से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर होगा। 
 
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर ने ली साउथ स्टार यश से टक्कर, 'केजीएफ 2' के सामने रिलीज होगी 'जर्सी'