बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut film tejas trailer released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (10:53 IST)

घातक मिशन पर निकलीं कंगना रनौट, एक्शन से भरपूर 'तेजस' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज

घातक मिशन पर निकलीं कंगना रनौट, एक्शन से भरपूर 'तेजस' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज | kangana ranaut film tejas trailer released
Film Tejas Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तेजस' का ट्रेलर वायुसेना दिवस के मौके पर 8 अक्टूबर को रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर रोमांचक एक्शन और रोमांच की झलक पेश करता है। ट्रेलर में कंगना को प्रखर, जोश से भरी और शक्तिशाली वायु सेना पायलट तेजस गिल के रूप में दिखाया गया है।
 
हाई लेवल के हवाई सीन्स के साथ शुरुआत और दिल को जीतने वाले डायलॉग #BharatKoChhedogeTohChhodengeNahi, की विशेषता वाले ट्रेलर ने तुरंत ध्यान खींचता है। एक अच्छी तरह से बनाए हुए साउंडट्रैक और प्रभावशाली विजुअल इफेक्ट्स के साथ, ट्रेलर एक विजुअल स्पेक्टिकल है जो दमदार डायलॉग्स के साथ देशभक्ति की भावना पैदा करता है। 
 
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक भारतीय जासूस को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है। तब कंगना उस मिशन में जाने के लिए आगे आती हैं, जिसके तहत भारतीय जासूस को छुड़ाने के ऑपरेशन की तैयारी की जाती है। लेकिन इस मिशन में कंगना रनौट के सामने एक बाद एक, कई रुकावटें आती हैं।
 
ट्रेलर में वीर वायु सेना पायलट के रूप में कंगना स्क्रीन पर राज करती नज़र आ रही हैं, असल में गंभीर और बहादुर किरदार को चित्रित करते हुए, एक्ट्रेस फिल्म के लिए सफलतापूर्वक उत्साह पैदा करती हैं, जो 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली है।
 
आरएसवीपी द्वारा निर्मित, तेजस में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित, यह फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
इसराइल में फंसी नुसरत भरूचा से हुआ संपर्क, जल्द लौटेंगी भारत