गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nushrratt bharuccha team contacted actress will return to india soon
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (11:56 IST)

इसराइल में फंसी नुसरत भरूचा से हुआ संपर्क, जल्द लौटेंगी भारत

इसराइल में फंसी नुसरत भरूचा से हुआ संपर्क, जल्द लौटेंगी भारत | nushrratt bharuccha team contacted actress will return to india soon
Nushrratt Bharuccha in Israel: इसराइल और हमास के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है, जिससे वहां हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। जंग के बीच कई भारतीय नागरिक भी इसराइल में फंसे हुए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी इसराइल में फंसी हुई हैं। वह हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने इसराइल गई थीं।
 
एक्ट्रेस की टीम ने बताया था कि नुसरत से संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिसके बाद उनके फैंस काफी चिंतित थे। अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार नुसरत भरूचा से उनकी टीम का संपर्क हो गया है। वह जल्द ही दुबई के रास्ते भारत लौट रही हैं। 
 
खबरों के अनुसार एक्ट्रेस की टीम की तरफ से कहा गया कि हम आखिरकार नुसरत से संपर्क करने में कामयाब रहे और दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है। हमे सीधी फ्लाइट नहीं मिली इसलिए वह कनेक्टिंग फ्लाइट से घर जा रही हैं। 
 
टीम ने बताया की नुसरत भरूचा की सुरक्षा के लिए ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की जा सकती है, लेकिन जैसे ही वह भारत पहुंचेगी, वह आगे की जानकारी शेयर करेंगे।

खबरों के अनुसार नुसरत भरूता अभिनेत्री तेल अवीव एयरपोर्ट पर पहुंच गई हैं। उनके साथ कुछ अन्य भारतीय भी हैं। हमले के बाद सभी को सुरक्षा प्रदान की गई है। सभी को सुरक्षित बेसमेंट में रखा गया था। एक्ट्रेस के आज शाम या रात तक भारत पहुंचने की उम्मीद है।
 
बता दें इसराइल में आयोजित हुए 'हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल' में नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' दिखाई गई थी। इस फिल्म की कहानी इराक के गृह युद्ध के बीच एक महिला के एक अज्ञात जगह पर फंसने पर आधारित है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
नौसेना के बाद वायुसेना ने भी बदला ध्वज, फ्लाई साइड पर दिखेगा वायुसेना क्रेस्ट