सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangana Ranaut, Anurag Basu, Imali, Manikarnika: The Queen of Jhansi, Mental Hai Kya
Written By

एक और लव स्टोरी में फंसी कंगना

एक और लव स्टोरी में फंसी कंगना - Kangana Ranaut, Anurag Basu, Imali, Manikarnika: The Queen of Jhansi, Mental Hai Kya
कंगना रनौट ने बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। विवादों से गुज़रते हुए भी वे अपने करियर में हमेशा आगे ही बढ़ी हैं। फिलहाल वे झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' फिल्म कर रही हैं। इसके बाद वे फिल्म 'मेंटल है क्या' में राजकुमार राव के साथ नज़र आने वाली हैं। इसके बाद कंगना के हाथ में अश्विनी अय्यर तिवारी की भी फिल्म है। 
 
अब खबर है कि कंगना के लिए निर्माताओं की लाइन में निर्देशक अनुराग बसु भी जुड़ गए हैं। दोनों एक फिल्म साथ करने वाले हैं। खबर के मुताबिक अनुराग बसु की अगली फिल्म में उन्होंने कंगना को साइन किया है। फिल्म का टाइटल भी तय हो गया है और कंगना इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट को माना जाए तो अनुराग बसु की इस फिल्म का नाम होगा 'इमली'। 
 
फिल्म की तैयारी अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है लेकिन फिल्म वर्ष के अंत तक की फ्लोर पर जाएगी। फिल्म के लिए लीड एक्टर का तय होना अभी बाकी है। यह एक लव स्टोरी होगी। कंगना ने महिला प्रधान फिल्मों में अपना नाम कमाया है। चाहे क्वीन हो या मणिकर्णिका वे हमेशा ही फिल्म को अपना बना लेती हैं। 'मेंटल है क्या' में भी पहले कंगना को तय किया गया था इसके बाद राजकुमार फिल्म से जुड़े थे। 
 
इस पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में कंगना का अलग महत्व है। कंगना ने इमली के बारे में बात करते हुए बताया कि अभी इमली के बारे में बात करना बहुत जल्दी होगी क्योंकि हम इस वर्ष के अंत में उसे शुरू करेंगे। मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि अनुराग मेरे गॉडफादर हैं और आज मैं जो कुछ भी कर रही हूं वह उनकी ही वजह से है। दिलचस्प बात यह है कि कंगना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'गैंगस्टर' (2006) से की थी जिसे अनुराग बसु ने ही निर्देशित किया था। इसके बाद दोनों ने 'काइट्स' में साथ काम किया।