1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kamal Haasan tests positive for Covid-19, hospitalised in Chennai
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 22 नवंबर 2021 (15:40 IST)

कोरोनावायरस की चपेट में आए कमल हासन, बोले- महामारी अभी खत्म नहीं हुई

बॉलीवुड-साउथ फिल्मों के दिग्गज एक्टर और राजनेता कमल हासन कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। कमल हासन हाल ही में यूएस ट्रिप से भारत लौटे थे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
 
खबरों के अनुसार यूएस ट्रिप से लौटने के बाद कमल हासन को हल्की खांसी ती। इसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया। वह इस समय आइसोलेशन में हैं।
 
कमल हासन ने ट्वीट करते हुए लिखा, यूएस ट्रिप से लौटने के बाद हल्की खांसी हुई। जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं अस्पताल में आइसोलेट हूं। इस बात को समझें कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। सभी सुरक्षित रहें।
कमल हासन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगी हैं। कमल हासन ने साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अच्छा नाम कमाया है। कमल हासन मक्कल नीधि माईम (एमएनएम) पार्टी के संस्थापक है।
ये भी पढ़ें
बंटी और बबली 2 बॉक्स ऑफिस पर बेहाल, पहले वीकेंड पर सिर्फ इतना रहा कलेक्शन