रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kalki koechlin gave birth to baby girl
Written By
Last Modified: रविवार, 9 फ़रवरी 2020 (12:11 IST)

कल्कि कोचलिन बनीं मां, प्यारी सी बेटी को दिया जन्म

कल्कि कोचलिन बनीं मां, प्यारी सी बेटी को दिया जन्म - kalki koechlin gave birth to baby girl
बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने 7 फरवरी को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। कल्कि आए दिन अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं। इससे पता चलता था कि वह अपने पहले बच्चे के लिए काफी उत्साहित थीं।

 
वह अपने अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के बच्चे की मां बनी हैं। पिछले दिनों कल्कि केकला ने कहा था कि वह वॉटर बर्थ के जरिए अपने बच्चे को जन्म देंगी। 
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कल्कि ने अपने प्री-मदरहुड पर बात करते हुए एक लंबा पोस्ट किया था। जिस पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के जुड़े उनके दोस्तों ने कल्कि की सराहना की थी। 
 
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने बताया था कि उनको शुरुआत के 2 महीने तक प्रेग्नेंसी का पता ही नहीं चला था। बता दें कि कल्कि कोचलिन ने साल 2015 में अपने पती डायरेक्टर अनुराग कश्यप से तलाक ले लिया था।
 
ये भी पढ़ें
जानिए क्या है सनी लियोनी का वैलेंटाइन डे प्लान