मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger shroff to star in Judwaa 3
Written By

जुड़वां 3 में होंगे टाइगर श्रॉफ?

टाइगर श्रॉफ
कुछ दिनों पहले साजिद नाडियाडवाला ने इशारा किया था कि वे जुड़वां 3 की प्लानिंग कर रहे हैं तब सब की जुबां पर एक ही सवाल था कि जुड़वां 3 में कौन होगा? वरुण धवन या सलमान खान? 
 
साजिद ने इस पर से भी परदा उठा दिया और कहा कि इन दोनों में से कोई नहीं होगा। वे जुड़वां सीरिज की हर फिल्म नए हीरो के साथ बनाएंगे। 
 
उनके इस जवाब ने सोचने पर मजबूर कर दिया कि बॉलीवुड का कौन सा स्टार जुड़वां 3 में नजर आएगा? बॉलीवुड के खबरचियों ने अपने स्तर पर पता लगाना शुरू कर दिया। 
 
एक सूत्र के हाथ में मजबूत खबर लगी है कि जुड़वां 3 में टाइगर श्रॉफ को लेने की प्लानिंग बन चुकी है। सभी जानते हैं कि साजिद नाडियाडवाला और टाइगर श्रॉफ में कितनी बेहतरीन बांडिंग है। 
 
साजिद के बैनर की कुछ फिल्में टाइगर कर चुके हैं। साजिद की कोई बात टाइगर टालते भी नहीं है।

साजिद चाहते हैं कि अब टाइगर एक्शन के साथ थोड़ी कॉमेडी भी करें और इसके लिए जुड़वां सीरिज से बेहतर फिल्म और भला क्या हो सकती है। वक्त आने पर सभी को इस बारे में बताया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
Coronavirus Lockdown: डेली वेजर्स की मदद के लिए रजनीकांत ने दिए 50 लाख रुपए