गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kajal aggarwal wax statue in madame tussauds singapore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (06:25 IST)

साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के नाम जुड़ी खास उपलब्धि, मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा स्टैच्यू

साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के नाम जुड़ी खास उपलब्धि, मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा स्टैच्यू - kajal aggarwal wax statue in madame tussauds singapore
साउथ फिल्मों की हिट एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड में भी खुब नाम कमाया है। काजल ने 'क्यूं हो गया न' से बॉलीवुड की शुरुआत की और 'सिंघम' से वह हिन्दी फैंस के बीच छा गईं। अब काजल अग्रवाल के नाम एक और नई उपलब्धि जुड़ गई हैं।

दरअसल सिंगापुर मैडम तुसाद म्यूजियम में काजल अग्रवाल का वैक्स स्टैच्यू बनाया गया है। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी। उनके स्टैच्यू से जुड़ी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपने स्टैच्यू के साथ खड़ी नजर आ रही हैं।
 
काजल अग्रवाल की ये उपल्बधि कई मायनों में खास है। इससे पहले किसी साउथ इंडियन एक्ट्रेस का वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद में नहीं लगा है। ये काजल और साउथ इंडस्ट्री दोनों के लिए ही बेहद खास पल है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई है उसमें काजल सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में नजर आ रही हैं और उन्होंने वैक्स स्टैच्यू के साथ पोज भी दिए। 
 
सिंगापुर में स्टैच्यू के उद्घाटन के लिए काजल अग्रवाल अपने परिवार संग पहुंचीं थी। कुछ तस्वीरों में उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी नजर आ रहे हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' में दिखेंगी। बताया जा रहा है कि काजल फिल्म में कमल हासन का विरोध करने वाली महिला के रूप में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'थप्पड़' फिल्म के जरिए निर्माताओं ने सभी महिलाओं को दिया एक विशेष ट्रिब्यूट