शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kaabil, Aamir Khan, Shah Rukh Khan
Written By

काबिल के ट्रेलर की तारीफ कर आमिर निकाल रहे हैं शाहरुख से दुश्मनी?

काबिल के ट्रेलर की तारीफ कर आमिर निकाल रहे हैं शाहरुख से दुश्मनी? - Kaabil, Aamir Khan, Shah Rukh Khan
25 जनवरी को दो बड़ी फिल्मों की भिड़ंत हो रही है। शाहरुख की 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' में मुकाबला है। इस भिड़ंत को टालने के तमाम प्रयास विफल रहे और अब यह टकराव होना निश्चित हो गया है। दोनों फिल्मों के निर्माताओं ने कमर कस ली है और प्रचार जोर-शोर से जारी है। दर्शकों को आकर्षित करने की सारी कोशिश की जा रही है। कौन सी फिल्म आगे रहेगी इसका जवाब तो भविष्य में छिपा है, लेकिन दोनों ही फिल्मों को नुकसान उठाना पड़ेगा यह बात तय है। इसके बावजूद कोई भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है। 


 
जहां सलमान 'रईस' के पक्ष में आए हैं तो दूसरी ओर आमिर खान ने 'काबिल' का साथ दिया है। पिछले दिनों आमिर खान ने 'काबिल' के ट्रेलर की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि रितिक रोशन की फिल्म का ट्रेलर फिल्म के प्रति दिलचस्पी जगाता है और वे राकेश रोशन द्वारा निर्मित फिल्मों को बेहद पसंद करते हैं। 

 
तारीफ के अलावा आमिर ने अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' के साथ 'काबिल' के दूसरे ट्रेलर को जोड़ने की अनुमति भी दे दी है। दंगल देखने के लिए ढेर सारे दर्शक सिनेमाघर आएंगे और उन्हें काबिल का नया ट्रेलर देखने को मिलेगा। इससे फिल्म को फायदा मिलेगा। 
 
आमिर द्वारा 'काबिल' का पक्ष लिए जाने पर कुछ लोगों का कहना है कि वे शाहरुख से दुश्मनी निकाल रहे हैं। शाहरुख को उन्होंने कभी भी पसंद नहीं किया। जब शाहरुख और सलमान में पंगा हुआ तो उन्होंने सलमान से दोस्ती बढ़ा ली थी। अब वे काबिल की तारीफ कर अपने प्रशंसकों को इशारा कर रहे हैं कि वे रईस की बजाय काबिल देखें। 
ये भी पढ़ें
लोगों को मजा आता है, लेकिन सेक्स सीन करना मुश्किल: सना खान