सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jyotika joins Ajay Devgn and R Madhavan for their next supernatural thriller
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 15 मई 2023 (14:45 IST)

अजय देवगन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में हुई ज्योतिका की एंट्री, 25 साल बाद हिंदी सिनेमा में करेंगी वापसी

अजय देवगन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में हुई ज्योतिका की एंट्री, 25 साल बाद हिंदी सिनेमा में करेंगी वापसी | Jyotika joins Ajay Devgn and R Madhavan for their next supernatural thriller
Actress Jyotika : बॉलीवुड एक्टर जल्द देवगन जल्द ही एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन भी नजर आने वाले हैं। यह गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक होगी। इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। इस फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूस भी करेंगे।
 
वहीं अब अजय देवगन की इस सुपरनैचुरल थ्रिलर में आर माधवन के बाद एक साउथ एक्ट्रेस की भी एंट्री हो गई है। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ज्योतिका 25 साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। मेकर्स ने इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है। 
 
निर्माताओं ने घोषणा की कि साउथ अभिनेत्री ज्योतिका, विकास बहल के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में शामिल होने वाली हैं और वह फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी। आर माधवन, ज्योतिका और अजय देवगन के साथ, इस अनाम फिल्म के लिए दर्शकों की प्रत्याशा बहुत अधिक है।
 
फिल्म का निर्माण अजय देवगन, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा अजय देवगन एफफिल्म और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन विकास बहल करने वाले हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
राघव चड्ढा संग सगाई के बाद परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया पोस्ट, बोलीं- दोनों ही अलग-अलग दुनिया से...