शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. john abraham opens up about wife priya runchal
Written By

इस वजह से लाइमलाइट से दूर रहती हैं जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया

इस वजह से लाइमलाइट से दूर रहती हैं जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया - john abraham opens up about wife priya runchal
जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाएंगे। जॉन अब्राहम जिस तरह से अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते है इसके विपरीत वो अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत पर्सनल रखना पसंद करते है।


हाल ही में जॉन ने एक इंटरव्यू में कहा, मुझे पैपाराजी क्लचर बिलकुल पसंद नहीं है। खासतौर से जब मैं अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहा होता हूं।
 
अपनी पत्नी प्रिया के बारे में बात करते हुए जॉन अब्राहम आगे कहते है कि प्रिया बहुत ही प्राइवेट पर्सन है। उनकी ये आदत मुझे बहुत पसंद है। उन्होंने अपनी पढ़ाई बिजनेस स्कूल ऑफ लंदन से पूरी की है। पढ़ाई के बाद वो कुछ दिनों तक लॉस एंजिल्स में रही थी। उन्हें अपना काम चुपचाप तरीके से करना पसंद है। वो अपने काम से काम रखती है। उनकी ये आदत मुझे अच्छी लगती है।

जॉन अब्राहम ने बताया, प्रिया उनके बिजनेस में खास भूमिका निभाती हैं। लेकिन हमेशा पर्दे के पीछे रहना पसंद करती हैं। वो मेरी फुटबॉल टीम नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी हैंडल करती हैं, जो गुवाहाटी में है। किसी टीम को हैंडल करना किसी प्रोड्क्शन टीम को हैंडल करने जैसा है।
 
साल 2014 में जॉन अब्राहम ने प्रिया रुंचाल से शादी की थी। उनका ये शादी समारोह बेहद निजी था। प्रिया पेशे से एक निवेश बैंकर है।
(Photo- Instagram)
ये भी पढ़ें
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म में इतने सारे लुक में नजर आएंगे विवेक ओबेरॉय