सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jailor actor g marimuthu passed away
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 8 सितम्बर 2023 (14:39 IST)

साउथ एक्टर जी मारीमुथु का निधन, आखिरी बार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में आए थे नजर

South actor passes away
Photo credit : Twitter
G Marimuthu passes away: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' में नजर आए एक्टर जी मारीमुथु का निधन हो गया है। एक्टर की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। जी मारीमुथु ने 57 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। वह मणिरत्नम सहित कई फेमस फिल्ममेकर्स संग असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके थे।
 
खबरों के अनुसार जी मारीमुथु अपने टेलीविजन शो एथिरनीचल के लिए डबिंग कर रहे थे, इसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गए। उन्हें फौरन पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
 
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्स पर पोस्ट करके जी मारीमुथु के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, 'शॉकिंग पॉपुलर तमिल कैरेक्टर एक्टर मारीमुथु का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। हाल ही में, उन्होंने अपने टीवी सीरियल डायलॉग्स काफी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
 
जी मारीमथु को तमिल टेलीविजन सीरीज में एथिरनीचल के रोल में काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1999 में अजित कुमार की फिल्म वैली में सहायक भूमिका निभाकर की थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
पिंटू का खतरनाक जवाब पढ़ेंगे तो हंसी नहीं रुकने वाली : कितने बचे?