• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jagga Jasoos, Rishi Kapoor, Anurag Basu, Ranbir Kapoor
Written By

जग्गा जासूस के हाल बेहाल... ऋषि कपूर ने अनुराग को कहा अनप्रोफेशनल

जग्गा जासूस के हाल बेहाल... ऋषि कपूर ने अनुराग को कहा अनप्रोफेशनल - Jagga Jasoos, Rishi Kapoor, Anurag Basu, Ranbir Kapoor
जग्गा जासूस जब रिलीज के लिए तैयार हुई तो फिल्म के हीरो और सह निर्माता रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ने फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु से कहा कि वे फिल्म दिखाना चाहते हैं, लेकिन अनुराग ने उनकी बात अनसुनी कर दी। इससे ऋषि हैरान रह गए। यहां तक कि अनुराग ने अपनी फिल्म रणबीर कपूर को भी नहीं दिखाई, जिन्होंने फिल्म में पैसा लगाया। 
 
14 जुलाई को फिल्म रिलीज होनी थी और 12 जुलाई की रात तक अनुराग बसु अपनी फिल्म की मिक्सिंग ही करते रहे। आखिरकार 13 जुलाई की रात को प्रिव्यू में ऋषि कपूर ने फिल्म देखी। जब वे सिनेमाहॉल से बाहर निकले तो मीडिया ने फिल्म के बारे में ऋषि से राय पूछी। 
 
ऋषि कपूर आमतौर पर कुछ छिपाते नहीं और हर मामले में बेखौफ होकर बोलते हैं, लेकिन 'जग्गा जासूस' के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बोला। इसी से अंदाजा लगाया गया कि ऋषि को फिल्म पसंद नहीं आई। 
अब जबकि फिल्म रिलीज होकर फ्लॉप हो चुकी है, ऋषि ने अपना मुंह खोला है। ऋषि ने कहा कि न तो उन्हें फिल्म पसंद आई और न नापसंद। उन्होंने तो अपने तीर अनुराग पर चलाए हैं और अनुराग को अनप्रोफेशनल कह डाला है। 
 
अनुराग बसु के पास कभी भी स्क्रिप्ट या संवाद तैयार नहीं रहते हैं और वे सेट पर पहुंचकर ही फैसला लेते हैं कि क्या करना है। ऋषि के अनुसार यह रवैया फिल्म को ले डूबा है। अंतिम समय तक फिल्म को अनुराग ने ऐसे छुपा कर रखा मानो परमाणु बम बना रहे हो। यदि वे फिल्म रिलीज के पहले दिखाते तो लोगों को राय देने का अवसर मिलता। 
 
ऋषि के अनुसार फिल्म बहुत लंबी है और आसानी से 20 मिनट छोटी की जा सकती थी। अनुराग के साथ उन्होंने फिल्म के निर्देशक प्रीतम को भी लपेटे में लिया है और कहा है कि ये दोनों इतना लंबा समय मिलने के बावजूद आखिर तक फिल्म और संगीत तैयार करते रहे। 
 
अनुराग बसु ने एकता कपूर और राकेश रोशन जैसे फिल्म निर्माताओं को भी अपने गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण परेशान किया था और इस बात का जिक्र भी ऋषि ने किया है। जग्गा जासूस को यह कह कर प्रचारित किया गया कि यह फिल्म बच्चों के लिए है तो इसे जुलाई के बजाय गर्मियों की छुट्टियों में प्रदर्शित किया जाना था। 
 
ऋषि ने अनुराग धन्यवाद भी कहा कि उन्होंने रणबीर के लिए बर्फी जैसी फिल्म बनाई, लेकिन 'जग्गा जासूस' को इस तरह छिपाना और अनप्रोफेशनल तरीके से बनाना उन्हें रास नहीं आया। 
ये भी पढ़ें
टाइगर जिंदा है की शूटिंग के लिए सलमान खान पहुंचे मोरक्को (फोटो)