मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jagga Jasoos, Ranbir Kapoor, Katrina Kaif, Bombay Velvet
Written By

जग्गा जासूस पर निर्भर है रणबीर-कैटरीना की शादी!

जग्गा जासूस
बॉम्बे वेलवेट के फ्लॉप होने के कारण रणबीर पहले से ही उदास हैं और 'जग्गा जासूस' ने अलग से उन्हें उलझा रखा है। इस फिल्म को अब तक रिलीज हो जाना था, लेकिन बॉम्बे वेलवेट के कारण रणबीर ने इस फिल्म को लटका दिया। अब खबर है कि इस फिल्म के कई हिस्से की फिर से शूटिंग होगी क्योंकि स्क्रिप्ट में काफी फेरबदल किए गए हैं। गोविंदा फिल्म में रणबीर के पिता बने हैं और उनका हिस्सा पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। रणबीर के पिता की भूमिका के लिए नए सिरे से अभिनेता तलाशा जा रहा है। कोई कलाकार तैयार नहीं है। संभव है कि ऋषि कपूर को लिया जाए। 
 
साथ ही रणबीर और कैटरीना की शादी भी 'जग्गा जासूस' की रिलीज डेट पर निर्भर करती है। इस फिल्म में दोनों को युवा कपल दिखाया गया है। फिल्म से जुड़े लोग नहीं चाहते कि 'जग्गा जासूस' की रिलीज डेट के पहले रणबीर-कैटरीना शादी करें। उनका मानना है कि रियल लाइफ हसबैंड-वाइफ को दर्शक रील लाइफ में रोमांस करते देखना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि अब इस तरह की बातें पुरानी हो गई हैं, लेकिन बॉलीवुड वाले अभी भी दकियानुसी है। 
 
 
रणबीर फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं और बॉम्बे वेलवेट के पिटने के बाद उनका आत्मविश्वास हिला हुआ है। अब वे हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहते हैं और संभव है कि जब तक जग्गा जासूस रिलीज न हो वे शादी ना करें। 
इन दिनों वे अपने पिता ऋषि कपूर से भी सलाह ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ऋषि ने रणबीर को सलाह दी है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा कमर्शियल फिल्में करना चाहिए, लेकिन रणबीर कुछ अलग करने के चक्कर में 'बेशरम', 'रॉय' और 'बॉम्बे वेलवेट' जैसी फिल्में कर खामियाजा भुगत चुके हैं।