कैसी है बॉक्स ऑफिस पर जग्गा जासूस की शुरुआत...
आखिरकार साढ़े तीन वर्ष बाद रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जग्गा जासूस रिलीज हो गई। महंगे बजट की इस फिल्म के बारे में कई वर्षों से नकारात्मक खबरें सुनने को मिल रही है। उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग लेगी लेकिन सुबह के शो में वैसी भीड़ अभी तक नजर नहीं आई है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 10 करोड़ रहने की संभावना है।
सुबह के शो में लगभग 20 से 25% दर्शक ही उपस्थित थे। उम्मीद है कि शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ेगी यह फिल्म बच्चों को पसंद आ सकती है अगर ऐसा हुआ तो इसकी आगे की राह आसान हो जाएगी।
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ करियर में बुरे दौर से गुजर रहे हैं। दोनों को हिट की सख्त जरूरत है और यह कमी जग्गा जासूस से पूरी हो सकती है।
जग्गा जासूस के साथ कुछ और फिल्में रिलीज हो रही हैं जिसमें मुख्य मुकाबला हॉलीवुड मूवी 'वार फॉर द प्लेनेट ऑफ द एप्स' से होगा। जग्गा जासूस से बॉलीवुड को बहुत उम्मीद है।