1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jacqueline fernandez left salman khan farm house and shifted her friend house this reason
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 1 जुलाई 2020 (16:39 IST)

इस वजह से जैकलीन फर्नांडिस ने छोड़ा सलमान खान का फार्महाउस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जबसे देश में लॉकडाउन की घोषणा हुई थी, तब से सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस पर थीं। लेकिन अब खबर आ रही है कि जैकलीन सलमान खान के फार्महाउस को छोड़ चुकी हैं।

 
खबरों की मानें तो जैकलीन फर्नांडिस अपनी दोस्त के मुश्‍किल समय में उनका साथ देने के लिए उनके साथ रहने चली गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन ने अपने एक बेहद करीबी दोस्त से रोज बातचीत करती हैं, जो लॉकडाउन के दौरान मुंबई में अकेले ही रह रही हैं।
बातचीत के दौरान, एक्ट्रेस को पता चला कि उनकी दोस्त काफी दिनों से तनाव में है। इसलिए जैकलीन ने बिना वक़्त गवाए रातों रात सलमान खान के फार्महाउस को छोड़कर अपनी सहेली के पास रहने चली आईं। जैकलीन तब तक अपनी दोस्त के पास रहेंगी जबतक वह बिल्कुल ठीक नहीं हो जाती। 
 
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में अपनी दोस्त को अकेलेपन और तनाव से बचाने के लिए जैकलीन ने यह फैसला लिया है। 
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत को डिप्रेशन के चलते नहीं मिली जॉर्ज फर्नांडीस की बायोपिक?