1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jackie Shroff, Aamir Khan, Tiger Shroff, Krishna Shroff
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अगस्त 2015 (11:50 IST)

जैकी की बेटी की डॉक्यूमेंट्री को आमिर करेंगे प्रोड्यूस

जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ट्रांसजेंडर्स पर एक डॉक्यूमेंट्री बना रही हैं। श्रॉफ परिवार के आमिर खान से अच्छे संबंधों के चलते जैकी की पत्नी आयशा श्रॉफ ने आमिर को कृष्णा द्वारा बनाए गए वृत्तचित्र के रॉ फुटेज दिखाए और आमिर खान इससे बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने न केवल महत्वपूर्ण सुझाव दिए बल्कि इस प्रोजेक्ट से जुड़ भी गए हैं। वे बतौर निर्माता इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं और अगले वर्ष यह डॉक्यूमेंट्री रिलीज होगी। 
सूत्रों का कहना है कि आमिर ने इसके पहले टाइगर श्रॉफ को भी फिल्मों में कदम रखने के पहले कुछ उपयोगी सुझाव दिए थे। अब वे टाइगर की बहन कृष्णा को सहयोग दे रहे हैं।