गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jab Harry Met Sejal, Box Office, Report, Shah Rukh Khan
Written By

जब हैरी मेट सेजल का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

जब हैरी मेट सेजल का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन - Jab Harry Met Sejal, Box Office, Report, Shah Rukh Khan
शाहरुख खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन औसत प्रदर्शन किया है और इससे फिल्म उद्योग में निराशा छा गई है। शाहरुख खान की इस फिल्म से जो उम्मीद थी‍ वो पहले दिन धराशायी हो गई। 
 
फिल्म को लेकर खास माहौल नहीं बन पाया था, जिससे अंदाजा तो पहले ही लग गया था, लेकिन पिछले दो-तीन में एडवांस बुकिंग अच्छी हुई जिसके आधार पर माना गया कि फिल्म बीस करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फिल्म ने 15.25  करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले दिन किया है। 
 
फिल्म चुनिंदा मल्टीप्लेक्सेस में ही अच्‍छा प्रदर्शन कर पाई। फिल्म का प्रदर्शन देश में सभी जगह कमजोर रहा। छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में तो इतनी बुरी ओपनिंग रही कि लगा ही नहीं शाहरुख खान की फिल्म आज रिलीज हुई है। 
 
फिल्म समीक्षकों को यह बिलकुल पसंद नहीं आई है। आम दर्शकों में ज्यादातर लोगों की प्रतिक्रिया नकारात्मक है। लिहाजा फिल्म का आगे का सफर कठिन हो गया है। यदि फिल्म का प्रदर्शन दो-तीन दिन में नहीं सुधरा तो वितरकों को नुकसान हो सकता है। 
ये भी पढ़ें
रणवीर जिस लड़की को चाहते थे उसे आदित्य ले उड़े!