गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. israel war swara bhaskar supported palestine gets troll
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (11:50 IST)

इसराइल में चल रही जंग पर स्वरा भास्कर ने किया फिलिस्तीन का सपोर्ट, हुईं ट्रोल

इसराइल में चल रही जंग पर स्वरा भास्कर ने किया फिलिस्तीन का सपोर्ट, हुईं ट्रोल | israel war swara bhaskar supported palestine gets troll
Swara Bhaskar supported Palestine: इसराइल और फिलिस्तीन के आंतकी संगठन के बीच चल रही जंग की कई झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। इस युद्ध में सैकड़ों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इस जंग पर कई लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। इस युद्ध को लेकर कोई इसराइल को तो कोई फिलिस्तीन को सपोर्ट कर रहा है।
 
वहीं अब अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इसराइल-फिलिस्तीन युद्ध को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि स्वरा को फिलिस्तानियों का सपोर्ट करना भारी पड़ गया और उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। 
 
 
स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, अगर आपने फिलिस्तीनियों पर इजरायल के अंतहीन अत्याचारों, फिलिस्तीनियों के घरों पर जबरन कब्जा, जबरन बेदखली, बसे इसराइलियों की कट्टरता और हिंसा, फिलिस्तीनी बच्चों और किशोरों की हत्या पर सदमा और आतंक महसूस नहीं किया है।
 
एक्ट्रेस ने लिखा, करीब 10 सालों तक लगातार गाजा पर अटैक किया और बमबारी की तो मुझे इसराइल पर हुए अटैक पर शोक मना रहे लोगों का ये कृत पाखंड भरा लग रहा है। 
 
इसके अलावा स्वरा ने इस युद्ध को लेकर कई लोगों के पोस्ट भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए। हालांकि हमास के आतंकियों द्वारा निर्दोष लोगों को मारे जाने की वजह से स्वरा को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी सभी पोस्ट डिलीट कर दी। 
 
screenshot
वहीं कंगना रनौट ने भी इसराइल में चल रहे युद्ध पर अपना रिएक्शन किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'ऐसा असंभव है कि सोशल मीडिया के जरिए इसराइली महिलाओं की तस्वीरों को देखकर परेशान ना हो और डर ना लगे। यहां तक कि उनकी लाशों के साथ रेप किया जा रहा है और आतंकवादी उनके साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं।'
 
एक्ट्रेस ने कहा, इसने मुझे लाखों टुकड़ों में तोड़ दिया, मेरा दिल इजरायल और उसकी लड़कियों और महिलाओं के लिए है। हर शहीद सम्मानजनक मौत का हकदार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'मेरा पिया घर आया 2.0' गाना हुआ रिलीज, सनी लियोनी ने दिया माधुरी दीक्षित को ट्रिब्यूट