गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shahrukh Khan gets Y+ security cover after death threats
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (10:40 IST)

'पठान' और 'जवान' की सक्सेस के बाद शाहरुख खान की बढ़ी सुरक्षा, सरकार ने दी Y+ सिक्योरिटी

'पठान' और 'जवान' की सक्सेस के बाद शाहरुख खान की बढ़ी सुरक्षा, सरकार ने दी Y+ सिक्योरिटी | Shahrukh Khan gets Y+ security cover after death threats
Shahrukh Khan Gets Y+ Security: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 बेहद अच्छा साबित हुआ है। इस साल शाहरुख ने दो सुपरहिट फिल्में 'पठान' और 'जवान' फैंस को दी है। दोनों ने ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। लेकिन इन हिट फिल्मों के बाद शाहरुख को लगातार धमकीभरे कॉल आ रहे थे।
 
वहीं अब शाहरुख खान की सुरक्षा के मद्देनगर महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। शाहरुख खान को हर समय अपने बॉडीगार्ड के तौर पर 6 पुलिस कमांडो मिलेंगे। उन्हें पूरे भारत में सिक्योरिटी दी जाएगी। शाहरुख के बॉडीगार्ड एमपी-5 मशीन गन, एके-47, असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्तौल से लैस होंगे। 
 
खबरों के अनुसार शाहरुख खान ने राज्य सरकार को एक लिखित शिकायत दी थी कि उनकी फिल्म 'पठान और 'जवान' की सक्सेस के बाद से ही उन्हें लाइफ थ्रेट कॉल आ रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने शाहरुख की सुरक्षा के लिए IG VIP सिक्योरिटी का आदेश दिया है। 
 
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान अपनी सिक्योरिटी का खर्च खुद उठाएंगे। इसका भुगतान एक्टर को महाराष्ट्र सरकार को करना होगा। इससे पहले शाहरुख खान की सुरक्षा में सिर्फ 2 पुलिस वाले ही थे।
 
बता दें कि इससे पहले सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने Y+ कैटेगरी की सु‍रक्षा मुहैया कराई थी। 
 
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'जवान' की सुपर सक्सेस के बाद अब वह राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ 'टाइगर वर्सेस पठान' में भी दिखेंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जब सयानी गुप्ता ने किया 7 साल की उम्र में अपने साथ हुई शर्मनाक का खुलासा