• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Is Kareena Kapoor Khan pregnant?
Written By

क्या करीना कपूर बनने वाली हैं मां?

करीना कपूर
करीना कपूर से जब भी पूछो कि वह मां कब बनने वाली हैं तो उनका जवाब होता है अभी नहीं या फिर वे कहतीं कि यह तो सैफ ही जाने। समय-समय पर उनके मां बनने की अफवाहें जोर पकड़ती रही हैं और एक बार फिर कहा जा रहा है कि सैफ और करीना का पहला बच्चा आने वाला है। करीना प्रेगनेंट हैं और फिल्म साइन करना उन्होंने बंद कर दी है। पिछले दिनों करीना को डॉक्टर के यहां देखा गया तभी से अफवाहों को बल मिल गया है। 
अगले पेज पर देखिए... करीना का हॉट अंदाज
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण का 'XXX: द रिटर्न ऑफ झेंडर' में हॉट लुक