• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. इरफान और युसुफ पठान ने की शाहरुख खान से मुलाकात
Written By

इरफान और युसुफ पठान ने की शाहरुख खान से मुलाकात

शाहरुख खान
रईस के प्रचार के लिए शाहरुख खान ने मुंबई से दिल्ली तक की यात्रा रेल से की। उनकी ट्रेन विभिन्न स्टेशन्स से गुजरी और शाहरुख की झलक पाने के लिए उनके फैंस बेकाबू हो गए। जब क्रिकेटर्स युसुफ पठान और इरफान पठान को पता चला कि शाहरुख की ट्रेन वडोदरा से भी गुजरेगी तो वे भी किंग खान से मिलने के लिए स्टेशन पहुंच गए।

युसुफ पठान तो शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हैं। वे शाहरुख के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।  

पठान ब्रदर्स 'रईस' लुक में थे और उनका यह अंदाज शाहरुख को बेहद पसंद आया। 
ये भी पढ़ें
इस बच्चे के गले लग कर क्यों रोए सलमान खान?