इतना ही नहीं ओमंग, जो अपने खुद के सोशल मीडिया पेज के दीवाने हैं, शन्मुख प्रिया को एक नहीं, बल्कि दो सरप्राइज़ देंगे। जिमी जिमी आजा आजा और सुपर डांसर आए हैं जैसे गानों पर शन्मुख प्रिया की जोरदार परफॉर्मेंस पर ओमंग कुमार ने कहा, मैं आपके स्टाइल और टैलेंट का कद्रदान हूं। इसी वजह से मैं एक फिल्म के लिए आपसे जुड़ना चाहता हूं ना कि सिर्फ एक गाने से।
उन्होंने कहा, यदि यह फिल्म रिलीज ना हुई तो मैं आपके गाने लेकर फिल्म बनाऊंगा क्योंकि एक सिंगर के रूप में आप उतनी ही शानदार हैं। मुझे आपको लाइव सुनकर बहुत खुशी हुई और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको भविष्य में गाने के लिए एक खूबसूरत गाना दे सकूं।

शन्मुख प्रिया ने कहा, इतना ही नहीं उन्होंने 5 मिनट से भी कम समय में मेरे लिए स्केच बनाया जिस पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। इस शो में इतने विनम्र और टैलेंटेड व्यक्तित्वों से मिलकर मैं कृतज्ञ हूं। मेरे काम को इतना प्यार मिलता देखकर मैं इमोशनल हो गई हूं और इससे मुझे और कड़ी मेहनत की प्रेरणा मिलती है।