मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol 12 alka yagnik kumar sanu 90s special
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जनवरी 2021 (16:47 IST)

इंडियन आइडल 12 के मंच पर होगा सुरों का घमासान, अल्का याग्निक और कुमार सानू में होगा मुकाबला

इंडियन आइडल 12 के मंच पर होगा सुरों का घमासान, अल्का याग्निक और कुमार सानू में होगा मुकाबला - indian idol 12 alka yagnik kumar sanu 90s special
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सदाबहार गाने, 90 के दशक में बनाए और निर्देशित किए गए हैं। नाइंटीज़ का यही जोश और जलवा बरकरार रखते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इंडियन आइडल सीजन 12, नाइंटीज स्पेशल एपिसोड लेकर आ रहा है।

 
इस स्पेशल एपिसोड में म्यूज़िक इंडस्ट्री के कुछ लेजेंड्स आएंगे, जिनमें अल्का याग्निक, कुमार सानू और उदित नारायण शामिल हैं। इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स भी म्यूज़िक इंडस्ट्री के इन आइकॉन्स के सामने परफॉर्म करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जिन्हें सुनते हुए वो बड़े हुए हैं।
 
दिलचस्प बात यह है कि इस एपिसोड में अल्का याग्निक और कुमार सानू के बीच 90 स्पेशल मुकाबला होगा। ऐसे में कंटेस्टेंट्स ने भी अपने-अपने साइड चुन लिए हैं। जहां सभी लड़कियां कुमार सानू की तरफ होंगी, वहीं सारे लड़के अल्का याग्निक के साथ रहेंगे।
 
इस नाइंटीज स्पेशल एपिसोड की थीम और हाइलाइट यह होगी कि इसमें 100 से ज्यादा गाने शामिल होंगे और यही खूबी इस एपिसोड के लिए उत्सुकता और बढ़ा देती है। इस शो का आगामी वीकेंड यकीनन बेहद खास रहने वाला है। 
 
प्रतिभागियों ने भी अपना उत्साह जताते हुए कहा, हम अल्का जी, कुमार सानू सर और उदित नारायण जी के साथ परफॉर्म करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते। हम इससे ज्यादा और क्या मांग सकते थे? इस एपिसोड के लिए हमारी तैयारियां और प्रैक्टिस जोर-शोर से चल रही हैं। हमें उम्मीद है कि हम इस एपिसोड के लिए अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे।
 
उधर, जज विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया भी इन कंटेस्टेंट्स के उत्साह में शामिल हो गए हैं। तीनों जजों ने कहा, 90 स्पेशल वीकेंड के लिए हमारे नन्हें प्रतिभागी कमर कस चुके हैं और ऐसे में हम भी तैयार हैं। अल्का जी, कुमार सानू जी और उदित नारायण जी ने हमेशा हमें प्रेरित किया है और हमेशा करते रहेंगे। उनके आने से इस शो की चमक और बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें
हर सुबह 108 बार सूर्य नमस्कार करती हैं 'ब्रह्मराक्षस 2' की एक्ट्रेस निक्की शर्मा