मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth shukla wish shehnaaz kaur gill birthday in a special way video viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जनवरी 2021 (15:04 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला ने इस अंदाज में किया शहनाज गिल को बर्थडे विश, वीडियो वायरल

सिद्धार्थ शुक्ला ने इस अंदाज में किया शहनाज गिल को बर्थडे विश, वीडियो वायरल - sidharth shukla wish shehnaaz kaur gill birthday in a special way video viral
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 की पसंदीदा कंटेस्टेंट शहनाज गिल 27 जनवरी को अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें सरप्राइज देने देर रात उनके घर पहुंचे और बर्थडे विश किया। शहनाज ने केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।

 
इनका सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला उनका हाथ पकड़े हुए हैं और दूसरे शख्स ने उनके पैर पकड़ रखे हैं। इसके बाद एक्टर्स द्वारा 27 बार काउंटिंग की जाती है और फिर शहनाज गिल को वे पूल में फेंक देते हैं।
 
इसके अलावा शहनाज गिल ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के कुछ और वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिसमें केक कटिंग वाला नजारा भी है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में शहनाज अपनी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं और सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज के ठीक पीछे खड़े नजर आ रहे हैं।
 
शहनाज भी अपने बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रही हैं और खुद को भी बेस्ट विशेज देती हैं। वो केक काटती हैं और सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला को खिलाने पहुंचती हैं। इसके बाद एक्टर उनका हाथ पकड़कर परिवार वालों की तरफ मोड़ देते हैं और पहले उन्हें केक खिलाने को कहते हैं।
 
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की जोड़ी को लोग 'बिग बॉस 13' में खूब पसंद करते थे। कई फैंस ऐसे हैं जो उन्हें हमेशा साथ में देखना चाहते हैं। फैंस इस जोड़ी को प्यार से सिडनाज कहकर बुलाते हैं। हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज गोवा गए थे, जहां उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो की शूट किया। दोनों अक्सर कहीं न कहीं साथ दिख ही जाते हैं।
ये भी पढ़ें
चावल से बर्फ कैसे बनाएं : हंसा देगा चुटकुला