मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Imran Khan to make his comeback with comedy film Happy Patel to be produced by Aamir Khan
Last Modified: सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (12:15 IST)

9 साल बाद पर्दे पर कमबैक करेंगे इमरान खान, गोवा में शुरू हुई फिल्म हैप्पी पटेल की शूटिंग

Imran Khan to make his comeback with comedy film Happy Patel to be produced by Aamir Khan - Imran Khan to make his comeback with comedy film Happy Patel to be produced by Aamir Khan
Imran Khan Bollywood Comeback: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भतीजे इमरान खान डेब्यू फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से रातोंरात स्टार बनकर सामने आए थे। हालांकि इमरान का जादू ज्यादा समय तक लोगों पर नहीं चला और वह जल्द ही इंडस्ट्री से गायब हो गए। वहीं अब 9 साल बाद इमरान खान एक बार एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। 
 
खबरों के अनुसार इमरान खान एक बार फिर आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के तहत बन रही फिल्म से कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'हैप्पी पटेल' होगा। इस कॉमेडी फिल्म को वीर दास निर्देशित कर रहे हैं। यह उनकी डायरेक्टाेरियल डेब्यू फिल्म होगी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Imran Khan (@imrankhan)

पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार गोवा में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। इमरान ने बीते दिनों अपने कमबैक को लेकर हिंट दिया था। माना जा रहा है कि वह इसी फिल्म की तैयारी कररहे थे। 
 
इस फिल्म में इमरान खान लीड रोल हैप्पी पटेल का किरदार निभाएंगे। हालांकि उनके अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस होंगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। कई रिपोर्ट्स की माने तो मोना सिंह फिल्म में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं फिल्म में आमिर खान का भी कैमियो होने वाला है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Imran Khan (@imrankhan)

इसके अलावा इमरान खान एक वेब सीरीज में भी नजर आने वाले थे। इस स्पाई सीरीज में इमरान एक इंटेलिजेंस ऑफिसर के रोल निभाने वाले थे। हालांकि हॉटस्टार और जियो के बीच डील के बाद इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया। 
 
बता दें कि इमरान खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से की थी। इसके बाद वह लक, किडनैप, आई हेट लव स्टोरीज, ब्रेक के बाद, डेल्ही बेली, मेरे ब्रदर की दुल्हनजैसी फिल्में में नजर आए। इमरान आखिरी बार कंगना रनौट की फिल्म 'कट्टी बट्टी' में दिखे थे। 
 
ये भी पढ़ें
रुसलान फिल्म समीक्षा: आयुष शर्मा की एक्टिंग और घिसीपिटी स्क्रिप्ट को झेलना नहीं है आसान