गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Imran Khan on quitting Bollywood left bunglow sold ferrari to fix himself to care daughter
Last Modified: बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (15:02 IST)

बंगला छोड़ा, बेच दी करोड़ों की फरारी, इंडस्ट्री से दूरी बनाने के बाद ऐसी लाइफ जीने लगे इमरान खान

एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने अपनी लाइफ का स्ट्रगल बयां किया है

Imran Khan on quitting Bollywood left bunglow sold ferrari to fix himself to care daughter - Imran Khan on quitting Bollywood left bunglow sold ferrari to fix himself to care daughter
Actor Imran Khan: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से रातोंरात स्टार बनकर सामने आए थे। आमिर खान के भांजे इमरान खान ने अपने चार्म से धमाका कर दिया था। लेकिन अब वह फिल्मों से गायब हो गए हैं। इसी बीच इमरान के तलाक की खबरें भी सामने आई है। 
 
बॉलीवुड छोड़ने के बाद इमरान कहां गए, कैसे रहे किसी को नहीं पता है। लेकिन अब एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने अपनी लाइफ का स्ट्रगल बयां किया है। इमरान ने बताया कि कैसे उन्होने बंगला बेंचा, फरारी बेंची और एक सिंपल लाइफ जीने लगे।
 
इमरान खान ने वोग इंडिया के साथ बात करते हुए कहा, साल 2016 में मेरी लाइफ पूरी तरह बदल गई थी लेकिन मैं बॉलीवुड में काम कर रहा था। इसलिए चिंता नहीं थी कि काम का क्या होगा। जब मै पिता बना तो मुझे एहसास हुआ कि ये मेरे लिए सबकुछ है और इसके लिए बेस्ट वर्जन बनना है।
 
इमरान ने कहा, मैंने तय कर लिया कि अब एक्टर बनना मेरा काम नहीं है। अब मुझे खुद को ठीक करना होगा, अपनी बेटी के लिए सबसे हेल्दी और मजबूत बनना होगा। जो कुछ भी गैर-जरूरी लगा वो धीरे-धीरे उनसे किनारे होते चले गया। इंडस्ट्री छोड़ने के बाद मेरी लाइफ पूरी तरह से बदल गई, मैने बंगला बेंचा और एक अपार्टमेंट में रहना लगा, फरारी बेंचकर फॉक्सवैगन कार ले ली। 
 
एक्टर ने कहा, मेरी लाइफ पूरी तरह से सिंपल हो गई थी। मैं अभी भी काफी सिंपल लाइफ जी रहा हूं। मेरे घर में सिर्फ 3 प्लेट, 3 कांटे, 2 मग और एक फ्राइंग पैन है। यही नहीं मेरे पास 10 साल से सिर्फ एक जोड़ी चश्मा है। 
 
बता दें कि इमरान खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से की थी। इसके बाद वह लक, किडनैप, आई हेट लव स्टोरीज, ब्रेक के बाद, डेल्ही बेली, मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी फिल्मों में नजर आए। इमरान आखिरी बार कंगना रनौट की फिल्म 'कंट्टी बट्टी' में दिखे थे। 
 
ये भी पढ़ें
वैलेंटाइन डे पर करण जौहर दिखाएंगे Love Storiyaan, अपकमिंग सीरीज को मजेदार ट्विस्ट के साथ किया पेश