शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen opens up on marriage plans said i give damn about freedom
Last Modified: बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (13:10 IST)

क्या 48 साल की उम्र में घर बसाएंगी सुष्मिता सेन? एक्ट्रेस ने बताया शादी का प्लान

बीते काफी समय से 48 साल की सुष्मिता सेन की शादी की खबरें भी सामने आ रही है

sushmita sen opens up on marriage plans said i give damn about freedom - sushmita sen opens up on marriage plans said i give damn about freedom
Sushmita Sen Wedding Plan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सुष्मिता ने काफी समय तक अपने से 15 साल छोटो रोहमन शॉल को डेट किया था। हालांकि दोनों 2021 में अलग हो गए थे। इसके बाद ललित मोदी संग सुष्मिात का नाम जुड़ा। 
 
लेकिन अब सुष्मिता और रोहमन के बीच पैचअप हो चुका है। दोनों अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं। फैंस का मानना है कि शायद दोनों कभी अलग हुए ही नहीं थे। बीते काफी समय से 48 साल की सुष्मिता सेन की शादी की खबरें भी सामने आ रही है। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता सेन ने शादी की खबरों पर रिएक्शन दिया है। फिल्म कंपेनियन संग बातचीत के दौरान सुष्मिता ने बताया कि उनका घर बसाने का कोई प्लान नहीं है। वो शादी करने के बारे में कोई परवाह नहीं करती हैं। 
 
सुष्मिता ने कहा, मुझे पता है कि पूरी दूनिया चाहती है कि शादी के बंधन में बंध जाऊं। इस उम्र में मुझे सेटल हो जाना चाहिए था, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। मैं शादी पर विश्वास करती हूं इसका सम्मान भी करती हूं। सेट पर आर्या के डायरेक्टर राम माधवानी और प्रोड्यूसर अमिता माधवानी हैं दोनों बहुत ही खूबसूरत कपल हैं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, शादी में दोस्ती, कंपैनियनशिप, विश्वास होना चाहिए रिश्ता अच्छा चलता है, लेकिन इसके साथ ही आजादी भी जरूरी है और मैं आजादी पर ध्यान देती हूं। बाकी मैं किसी और बारे में नहीं सोचती हूं।
 
ये भी पढ़ें
नितेश तिवारी की रामायण से कटा साईं पल्लवी का पत्ता, अब ये एक्ट्रेस निभाएगी माता सीता का किरदार!